गढ़वा/कांडी : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ जोहन टुडु की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई। इसमें पीएमईजीपी, मुद्रा ऋण, केसीसी, पीएमएवाई, एसएचजी सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बीडीओ ने उक्त कार्यक्रमों में अबतक के प्रगति की समीक्षा करते हुए गति लाने का निर्देश बैंक व अन्य अधिकारियों को दिया। केसीसी पर चर्चा करते हुए कहा गया कि मुखिया द्वारा अनुशंसा और वंशावली बनाने पर लाभुकों को एक लाख तक का केसीसी लोन दिया जा सकता है। बैठक में एलडीएम गढ़वा, डीडीएम नाबार्ड लक्ष्मण कुमार, एसबीआई कांडी शाखा प्रबंधक रंजन राज कुमार सिंह, जेआरजीबी कांडी शाखा प्रबंधक विकाश कुमार आदि उपस्थित थे।