गढ़वा/कांडी : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमारी खुर्द व घटहूआं कला में कंपकंपाती
ठंड को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच जीवन ज्योत टीम के द्वारा 12 कंबल का वितरण किया गया,
वहीं लमारी खुर्द के टीम संचालक नवनित कुमार सिंह व ग्राम घटहूआ के टीम संचालक बिपुल कुमार चौबे के साथ साथ जीवन ज्योत टीम के मिडिया प्रभारी प्रिन्स कुमार सिंह व सुजित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया जा रहा है