श्री बंशीधर नगर- भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी के आवासीय कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती समारोह आयोजित किया गया। जयंती समारोह का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक सच्चे देशभक्त थे। हम सबो को उनके विचारधारा पर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि पार्टी व देश के विकास के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किये है,जिसे पार्टी व देश हमेशा याद रखेगा।इस अवसर पर वार्ड पार्षद राजेश कुमार,शम्भू राम,वार्ड 17 के वार्ड पार्षद का मेश्राम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय ठाकुर,संतोष कुमार,अजय मेहता,श्रवण राम,आशीष कुमार,प्रभु विश्वकर्मा, राम केवल राम सहित अन्य उपस्थित थे।