श्री बंशीधर नगर प्रखण्ड के
गरबाँध गांव में रविवार को प्रसाशन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरबाँध गाव को सांसद द्वारा आदर्श गांव के रूप में चयन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र लाभुकों के बीच मुख्य अतिथि सांसद बीड़ी राम के द्वारा वितरण किया। इस दौरान रासन के 10, सामाजिक सुरक्षा पेंसन योजना के 11, दीदी बाड़ी योजन के 6 और प्रधानमंत्री आवास योजना के 7 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों का स्टॉल भी लगाया गया था। जहाँ अपनी समस्याओं को लेकर लोगो ने आवेदन दिया। जिसके सत्यापन के बाद ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा।
मौके पर सांसद बीडी राम ने कहा विकास के साथ-साथ व्यक्ति का चरित्र निर्माण जरूरी है। और चरित्र निर्माण के लिए आपको खुद को समझाना होगा। इस गांव को मैंने आदर्श गांव के रूप में चयनित किया है। आदर्श गांव विकास के साथ साथ यहां के लोगो के चरित्र के बारे में भी जाना जाए इसके लिए काम करने की जरूरत है। गांव में शराब का सेवन बहुत होता है। इससे लत को हटाना होगा। उन्होंने प्रशासन से भी कैम्प लगाकर इस लत से दूर करने की बात कही। सांसद ने कहा कि गरीबी मैंने देखी है। मैं जानता हूं कि मूलभूत सुविधाएं क्या है। पानी बिजली राशन, आवास सहित अन्य योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए गाव में समय समय कैम्प लगाकर समस्याओ को जानते हुए दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए गरीबी हटाओ का नारा दिया था। लेकिन गरीबी खत्म नही हुई, क्योंकि कांग्रेस ने गरीबी हटाने के लिए ईमानदारी पूर्वक कोसिस नही किया।
कार्यक्रम को डीआरडीए निदेशक अनिल क्लेमेंट ओडिया ने कहा कि इस पंचायत में विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सर्वे कराकर मूलभूत समस्याओ को जानते हुए उसे दूर किया जाएगा।
एसडीओ जयवर्धन कुमार ने कहा कि आदर्श पंचायत के रूप में चयनित इस गांव में विकास की गति तेज होगी। हरेक व्यक्ति को पेंसन, राशन व पीएम आवास जैसी सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।
कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता, रघुराज पांडेय, विधायक प्रतिनिधि लाल मोहन यादव, प्रमुख रविन्द्र पासवान, भाजपा नेत्री लवली आनंद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने किया।
मौके पर बीडीओ अमित कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद, मुखिया सोहन उरांव, पंकज प्रताप देव, संगीता श्रीवास्तव, ओमप्रकाश गुप्ता, विकास पांडेय,लाला पासवान, अविनाश कुमार, शिक्षा विभाग की बीपीओ तहमीना प्रवीण, मनरेगा बीपीओ रविशंकर सिंह, अंजनी कुमार, राशिद अंसारी, कौशल कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।