गढ़वा/कांडी : पुलिस ने पतिला पंचायत के बेलहथ गांव में बुधवार को महिला अपराध,अंधविश्वास, साइबर क्राइम, डायन भूत,ओझा गुनी को लेकर लोगों को जागरूक किया । थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि महिला उत्पीड़न ,लड़कियो से छेड़खानी, डायन भूत ,ओझा गुणी ,साईबर क्राइम की विरोध में आप सभी सजग रहे। आप सभी अपने बच्चों को निर्भिक व निडर बनाए। अगर आपके घर की महिलाओं व लड़कियों को कोई भी पुरूष रास्ते में , बाजार में या कहीं भी छेडख़ानी या काँमेंट करें तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस आपके लिए चौबीस घंटे तैयार हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं व छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या को अपने माता पिता से अवश्य बताएं। घर में बीमार हुए व्यक्ति को ओझा गुनी के पास न ले जाकर डाँक्टर से ईलाज करवायें। किसी भी महिला को डायन ओझा न कहें। डायन व ओझा कहना कानूनी तौर पर अपराध है। किन्हीं को डायन व ओझा कहने के कारण कई बार मारपीट की नौबत भी आ जाती है। आपके घर के आस पास अगर कोई भी किसी भी प्रकार का नसा करता है तो उसे नशा करने से रोंके, क्योंकि अपराध, मारपीट व घरेलू हिंसा का मुख्य कारण नशा ही है। आपके आस पड़ोस में अवैध शराब की बिक्री या अन्य किसी भी प्रकार का अवैध धंधा हो रहा हो तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।कोई भी व्यक्ति किसी भी अवैध कार्य को बढ़ावा न दें। अपने बच्चे बच्चियों पर निगरानी रखें कि वह मोबाइल से क्या कर रहे हैं।उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आपके मोबाइल पर कही से कोई फोन कर आपसे आपके एटीएम जा गुप्त नंबर,आधार कार्ड नंबर ,बैंक खाता नंबर की जान कारी मांगता है तो भूल कर भी उसे कुछ नही बताए।उसकी जानकारी पुलिस को दें।साइबर क्राइम के विरुद्ध सजग रहें। पुलिस ने वाहन दुर्घटना से संबंधित बातों पर भी चर्चा की। मौके पर एस आई राहुल, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।