गढ़वा/कांडी : कांडी पुलिस ने मंगलवार को मूर्ति चोरी मामले में तीनों अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्रीकांत सुरेश राव खोटरे को मिली गुप्त सूचना के बाद कांडी पुलिस ने मंगलवार को सेमौरा गांव स्थित प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर से लगभग 120 वर्ष पुरानी व बहुमूल्य अष्टधातु से बनी राधा-कृष्ण की जोड़ा मूर्ति व खरौंधा मूर्ति चोरी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि केतार थाना क्षेत्र के बेलावार गांव निवासी जियाउद्दीन अंसारी पिता शहाबुद्दीन अंसारी सेमौरा व खरौंधा गांव में हुई मूर्ति चोरी कांड का मुख्य आरोपी था जो वर्षों से फरार चल रहा था। वही गिरफ्तार जियाउद्दीन अंसारी के बयान पर किसी अन्य मंदिर में चोरी करने का प्लान बना रहे टंडवा निवासी पिंटू सोनी पिता बसन्त प्रसाद सोनी एवं ऊंची निवासी भोलाराम पिता स्वर्गीय रामवृक्ष राम को गिरफ्तार कर मंगलवार को तीनों आरोपियों को कांडी थाना कांड संख्या 29/2019 धारा 461 ,379 खरौंधा मूर्ति चोरी एवं कांडी थाना कांड संख्या 3/ 2020 धारा 461 ,379 सेमौरा मंदिर मूर्ति चोरी मामले में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नव पदस्थापित थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर मूर्ति चोरी कांड में वर्षों से फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्त में लाने की कामयाबी हासिल की है।इतना ही नहीं कांडी थाना क्षेत्र से अनेकों अपराधिक मामले में कांडी थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।