गढ़वा जिले के रमुना थाना क्षेत्र अंतर्गत परसवान गांव के समीप एनएच 75 पर सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता सहित दो लोगों की मौत हो गई घटना में शामिल रमुना थाना क्षेत्र के बहियार खुर्द निवासी पूर्व उपप्रमुख एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश कुमार पासवान जिनकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है जो शुक्रवार की रात्रि तकरीबन 2:30 बजे रांची के रिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई दूसरी ओर संतोष कुमार यादव 28 वर्ष के थे जिनका गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई हालांकि यह घटना कैसे घटी फिलहाल किसी को जानकारी नहीं लेकिन वहीं पर कुछ लोगों ने बताया कि अखिलेश कुमार पासवान ऑटो में बैठकर बहियार खुर्द स्थित अपने घर जा रहे थे इसी दौरान परसवान गांव के समीप एनएच 75 पर अज्ञात वाहन तेज रफ्तार में ऑटो को टक्कर मारकर भागने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार संतोष कुमार को भी अपने चपेट में ले लिया ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए अखिलेश कुमार एवं संतोष कुमार को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा चिकित्सकों ने अखिलेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया जिसमें इलाज के दौरान मौत हो गई हालांकि यह घटना कैसे घटी पुलिस छानबीन में लगी है