श्री बंशीधर नगर:---प्रखण्ड कार्यालय परिसर से गुरुवार को मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया।इस अवसर पर प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार ने कहा कि यह मतदाता जागरूकता रथ प्रखण्ड के सभी गांवो में जाकर 18-19 वर्ष के सभी योग्य युवक-युवतियों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, मतदाता सूची से मृत,स्थानांतरित व दुबारा प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में यदि नाम,पता,उम्र आदि गलत हो तो सुधार के लिए प्रपत्र 8 भरने के लिए जागरूक करेगा।उन्होंने कहा कि उक्त प्रपत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।इस अवसर पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर सिंह,मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता,हरिओम प्रकाश,अमरनाथ पांडेय,नरही पंचायत की मुखिया संगीता श्रीवास्तव उपस्थित थे।