गढ़वा /कांडी : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीओ जोहन टुडू ,थाना प्रभारी नीतीश कुमार व एसआई रॉबिन्सन मुंडरी ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार सेमौरा गांव निवासी वीरेंद्र शाह पिता रामेश्वर शाह के घर से 1 किलो 294 ग्राम एवं 70 ग्राम 15 पुड़िया गांजा व 5000 रुपये बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से अवैध तरीके से मादक पदार्थों के तस्करी की सूचना मिल रही थी। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशन में सीओ जोहन टुडू व थानाधिकारी नीतीश कुमार के सुपरविजन में एक टीम का गठन कर गोपनीय तरीके से तलाशी करवाई गई। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात्रि भारी मात्रा में गांजा व पैसा बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय हिरासत में भेज दिया है।