लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से जरूरतमंदो के बीच कंबल व नए पुराने कपड़ों का वितरण किया गया

 लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से जरूरतमंदो के बीच कंबल व नए पुराने कपड़ों का वितरण छठ घाट बाईं पास रोड गढ़वा स्थित सावित्री वाटिका के पास किया गया जिसमे लगभग 160 कंबल व नए पुराने कपड़े वितरित किए गए क्लब अध्यक्ष लायन दया शंकर गुप्ता ने कहा कि सर्द मौसम में असहाय लोगो के बीच ये कार्यक्रम सहायक होगा।हम अपने सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम किया हूं साथियों का सहयोग से आगे भी सेवा को तत्पर रहेंगे। सहयोगी साथी ,,,,राम नारायण प्रसाद,,,26 कंबल, विजय कुमार 10 , सफदर अली खां 5 , डॉक्टर अशोक 5, दया शंकर 28, अजय गुप्ता 5, शिव कुमार गुप्ता 5, राज मनी प्रसाद 5, अजय कमलापुरी,5  आदि साथियों ने सहयोग प्रदान किया










Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa