मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा गरीब असहाय वृद्ध लोगों के बीच कंबल का किया गया वितरण- सभी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य ।

 आज दिनांक 11 दिसंबर 2020 को राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा के मैदान में माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के  कर कमलों से नगर परिषद गढ़वा के निशक्त, वृद्ध, असहाय जैसे लोगों को कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री ठाकुर को उप विकास आयुक्त गढ़वा के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी के निमित्त माननीय मंत्री श्री ठाकुर ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा के मैदान में असहाय, निशक्त, वृद्ध लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इंतजार करने हेतु क्षमा प्रार्थी हूं। आप सबों के समक्ष आज मैं काफी खुशी व हर्ष महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सरकार आप सबो प्रति पूरी तरह संवेदनशील है श्री ठाकुर ने कहा कि सर्दी का मौसम खत्म होने पर कंबल का टेंडर किया जाएगा ऐसी बात सुनने में आ रही है। पर यह बात पुरानी सरकार की कार्यशैली है हमारी नहीं। हमारी सरकार सभी काम सही एवं उचित समय पर करती है जिसका उदाहरण आपके सामने आज असहाय, मजबूर दवे कुछले, वृद्ध लोगो के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है । सभी प्रखंडों पंचायतों में  अब कंबल वितरण की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कंबल का वितरण कराया जाना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी पंचायतों में सभी के बीच कंबल का वितरण कराया जाएगा। ताकि ठंड से किसी को कोई परेशानी ना हो, कोई बीमार ना हो , ठंड से किसी  की मौत ना हो इस पर हमारी राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है। बताते चलें कि श्री ठाकुर के द्वारा कि प्रत्येक वार्ड से 20 से 25 सदस्यों को चयन कर उनके बीच कंबल का वितरण किया। जिसमें जिले के कुल 28 हजार 7 सौ 4  कंबल वितरण किया  जाना है। आज नगर परिषद के क्षेत्रों में 350 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। ऐसे में उन्होंने बताया कि जितने भी जनहित से जुड़े योजनाएं हैं उसके लिए भी सरकार प्रयत्नशील है यहां जितने भी वृद्ध माताएं, बहने वृद्ध पुरुष उपस्थित हैं उनके लिए पेंशन की व्यवस्था की जा रही है। ताकि बिना कागजी कार्रवाई के जो अपनी 60 वर्ष उम्र तक पहुंच चुके हैं उन्हें पेंशन मुहैया कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि वैसे सभी लोग जिनका राशन कार्ड से जोड़ना है इसकी भी प्रक्रिया चल रही है ,आवास योजना एवं सभी ऐसे योजनाएं जो जरूरतमंद हैं उनको इसका लाभ मिले इस पर सरकार के अधिकारी पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने बताया कि अब कोई अनियमितता नहीं होगी कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा तथा समाज के अंतिम लोगों तक विकास पहुंचेगा। इसके अलावा श्री ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार 29.12. 2020 को 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे राज्य में व्यापक पैमाने पर बड़ी-बड़ी योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और जन उपयोगी योजनाएं जनता को समर्पित की जाएगी। जिसकी  शुरुआत  रांची से मुख्यमंत्री के द्वारा होगा और यह योजनाएं गांव के मजबूर, असहाय, दबे कुचले लोगों तक पहुंचेगा । जिसमें गढ़वा जिले को भी इन योजनाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी एवं जिम्मेवार पदाधिकारी या ध्यान रखें कि जरूरतमंद तक इसका लाभ पहुंचे ना कि जिन्हें जरूरत ना हो वह इसका लाभ लें।


मौके पर माननीय मंत्री  श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के अलावे उप विकास आयुक्त गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ,सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा  गढ़वा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष , जिला विधायक प्रतिनिधि, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विभिन्न क्षेत्रों से आए लाभुक एवं अन्य उपस्थित थे।







Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa