माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को 80-गढ़वा विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित किए जाने के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 24.12.2020 को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, जिला कमिटि, गढ़वा की एक बैठक कल्याणपुर स्थित माननीय मंत्री के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में गढ़वा क्षेत्र विधायक-सह-मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के एक वर्ष के कार्यकलापों एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गई। एक वर्ष की उपलब्धि में गढ़वा जिला में लोक कल्याणकारी कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया:-
1.विधायक निर्वाचित होने के उपरांत लगातार गढ़वा जिले के विकास के लिए अनवरत प्रयासरत।
२. कोरोना महामारी के कारण अन्य राज्यों से वापस आ रहे मजदूरों को घर भेजवाने का कार्य किया गया, माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा अपने निजी कोष से भी मजदूरों को घर भेजवाने, भोजन की व्यवस्था कराने के कार्य किए गए। विधायक निधि से लगभग चैबीस हजार मजदूरों को प्रति हजार अपनी विधायक निधि से मजदूरों के खाते में डलवाया गया।
कोरोना महामारी में लाॅकडाउन के दौरान ही माननीय मंत्री महोदय द्वारा विशेष प्रयास कर भागोडीह ग्रिड को चालू कराया गया, गढ़वा जिले को हटिया ग्रिड से जोड़वाने का काम कराया गया। पूर्व में गढ़वा में मुश्किल सेे नौ घंटे बिजली रहती थी, हमारे प्रयास से अब बाईस घंटे बिजली मिल रही है।
एन0एच0 75 अन्तर्गत गढ़वा बाईपास निर्माण की प्रक्रिया विशेष प्रयास कर प्रारंभ कराई गई। केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क कर बाईपास निर्माण का टेण्डर करा कर कार्य आवंटित कर दिया गया है। शीध्र बाईपास सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
गढ़वा में क्षतिग्रस्त सरस्वतीया नदी के पुल के स्थान पर हाई लेबल पुल निर्माण कराने के प्रस्ताव को केन्द्रीय राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृत करा लिया गया है। डी0पी0आर0 बनाने की कार्रवाई की जा रही है।
गढ़वा जिले के सभी क्षतिग्रस्त ग्रामीण पथों को मनरेगा से मिट्टी-मोरम द्वारा निर्माण कराने की स्वीकृति विशेष प्रयास कर राज्य सरकार द्वारा कराई गई। गढ़वा के जीर्ण-शीर्ण ग्रामीण सड़कों का मनरेगा से निर्माण कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
गढ़वा सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा सुदृढ़ करने के लिए विशेष व्यवस्था कराई गई है। सी0सी0यू0, आई0सी0यू0 की स्थापना कराई गई। अब गंभीर मरीजों का ईलाज भी गढ़वा सदर अस्पताल में कराना संभव हो रहा है। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ कुल 12 मरीजों को 30 लाख की राशि उपलब्ध कराकर केंसर, किडनी एवं लीभर जैसे असाध्य बिमारी का ईलाज कराया गया।
विधायक निधि के सूद की राशि से 38(अड़तीस) नलकूपों के बोरिंग का कार्य अत्यन्त आवश्यक वाले जगह पर कराया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों की आम राय से विधायक निधि से 206 योजनाएँ स्वीकृत करने का प्रस्ताव माननीय मंत्री महोदय द्वारा दिया गया है, जो प्रक्रियाधीन है। प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत सभी 73 पंचायतों में स्थानीय दृष्टिकोण से अत्यन्त उपयोगी, जनहितकारी योजनाओं का कार्यान्वयन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
मेराल/रमना प्रखंड में रामबाँध वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन किया गया।
रमकण्डा प्रखंड के कुरूमदारी में भूतहर नदी पर हाईलेवल ब्रिज निर्माण का शिलान्यास किया गया।
एन0एच075 अन्तर्गत रंका थाना मोड़ से रंका बाजार तक के पथ में दोनों तरफ पक्की नाली निर्माण योजना स्वीकृत कराई गई, शीध्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
मेराल प्रखंड अन्तर्गत मेराल से बंका, पतरिया ग्रामीण सड़क के निर्माण का कार्य शीध्र प्रारंभ कराया जाएगा।
विधायक अनुशंसा के आधार पर प्रत्येक पंचायत में पाँच-पाँच अत्यन्त आवश्यक वाले स्थानों में नलकूप बोरिंग कराने की स्वीकृति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, शीध्र ही प्रत्येक पंचायत में पाँच-पाँच नलकूप बोरिंग का कार्य प्रारंभ होगा।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा अपने निजी कोष से गढ़वा-शाहपुर मुख्य मार्ग के तिलदाग नहर चौक के समीप बाबा खोन्हर नाथ मंदिर जानेवाले मार्ग पर तोरण द्वार निर्माण काराया जा रहा है।
प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी फेतल सिंह की प्रतिमा का निर्माण माननीय मंत्री महोदय के निजी कोष से कराया जा रहा है, जिसका अनावरण रंका प्रखंड के बाहाहारा में दिनांक 28.12.20 को किया जाएगा।
गढ़वा जिले में आदिम जनजाति के सभी परिवारों को कम्बल प्रदान किया जा रहा है। अन्य समुदायों के गरीब,असहाय, वृद्ध व्यक्तियों के बीच भी कम्बल वितरण कार्य जोरों से चल रहा है। इस वर्ष ठंड मौसम के शुरूआत में ही कम्बल का वितरण प्रारंभ कराया जा रहा है।
बी0पी0एल0 कार्डधारियों से छूट गए जरूरतमंदों को ग्रीन कार्ड दिया जा रहा है। ग्रीन कार्ड वाले प्रत्येक व्यक्ति को पाँच किलो अनाज प्रतिमाह एक रूपये की दर से दिया जा रहा है।
गढ़वा में फ्लोराईड प्रभावित क्षेत्र प्रतापपुर की जलापूर्ति योजना को पूर्ण करा लिया गया है, विद्युत कनेक्शन होते की योजना का उद्धाटन कर हर घर में नल से शुद्ध जल पहँूचा दिया जायेगा।
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर को बदलने तथा कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के स्थान पर उच्च क्षमता युक्त ट्रांसफाॅर्मरों को लगवाने का कार्य किया जा रहा है, अबतक लगभग 60 ट्रांसफाॅर्मर बदले जा चुके है।
डण्डा प्रखंड जलापूर्ति योजना अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। जनवरी माह में उद्घाटन कर जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी।
निजी कोष से गरीबों, असहायों के पुत्री विवाह, श्राद्धकर्म, ईलाज में लगातार आर्थिक सहायता प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई योजनाएँ जैसे सड़कों, पुलों का निर्माण, सोलर पाॅवर प्लांट निर्माण, औद्योगिक पार्क निर्माण, पर्यटन विकास योजनाएँ पाईप लाईन में है। इसके लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं
गढ़वा शहर को विकसित, सुन्दर, सुविधा सम्पन्न बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आधुनिक सुविधा सम्पन्न मल्टी कम्पलेक्श नगर भवन निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। गढ़वा जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य में विशेष प्रयास कर तेजी लाई गई है।
गढ़वा जिले के किसानों के घान की फसल खरीद हेतु विशेष प्रयास कर एफ0सी0आई0 से धान खरीदने की स्वीकृति दिलाई गई। गढ़वा जिले में एफ0सी0आई द्वारा धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं बोनस के आधार पर की जा रही है।
गढ़वा जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत कराने, नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। माननीय मंत्री महोदय स्वंय माॅनीटिरिंग करवा रहे हैं
गढ़वा जिले में आवास निर्माण की स्वीकृति के कार्य में तेजी लाई गई।
मई 2020 से ही मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मनरेगा अन्तर्गत (1) वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजनाएँ (2) बिरसा हरित क्रांति योजना (3) नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना पूरे गढ़वा जिले में जोर-शोर से चलाई गई है। जिसमें राज्य में आधारभूत संरचना विकास के साथ-साथ श्रमिकों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार देने का कार्य चल रहा है।
विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा गढ़वा नगर परिषद से संबंधित जन समस्याओं के समाधान हेतु विधायक प्रतिनिधियों का मनोनयन कर जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराया जा रहा है।
सक्षम किसानों को सोलर उर्जा चालित पम्प उपलब्ध कराने की प्रक्रिया विशेष प्रयास से की जा रही है।
15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि को सही ढंग से व्यय कराने के लिए उचित प्रक्रिया प्रारंभ कराई जा रही है। शीध्र ही प्रत्येक पंचायत में 15वें वित्त आयोग से जनोपयोगी योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जाएगा।
भयमुक्त, अपराधमुक्त, नशामुक्त समाज की परिकल्पना को सच करने हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया है, जो धरातल पर दिखाई देने लगा है।
बहुत जल्द अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ सभी धर्माम्वलंवियों की आस्था का केन्द्र अंजान शहीद हूर मध्या मजार शरीफ का सौन्द्रयीकरण अपने निजी कोष से किया जाएगा।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हमारे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक घर से जनसमस्याओं का संकलन कराना एवं उसका त्वरित निदान कराने का कार्य का लक्ष्य हमारे द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके कारण दलाली प्रथा, कमीशनखोरी बंद हो रही है एवं किसानों, ग्रामीणों, मजदूरों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है एवं समय की बचत हो रही है।
आजादी के 72 सालों मूलभूत सुविधाओं से वंचित आदिम जनजाति, मुसहर, घासी, भूईयाँ के 125 भूमिहीनों परिवारों को चार-चार डि0 जमीन उपलब्ध कराया गया साथ ही बहुत जल्द उनको अम्बेडकर आवास योजना से बिजली, पानी से सुविधायुक्त पक्का मकान एवं उनके बच्चों का बेहतर शिक्षा का लाभ देने हेतु सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराया जाएगा।
विशेष प्रयास कर श्रम विभाग के माध्यम से घरेलू कामगारों, राजमिस्त्री, बढ़ई मिस्त्री, पलम्बर, रेहडीवालों, पटरीवालों के कल्याण के लिए योजनाएँ शुरू कराई गई है, साथ ही साथ 38988 कुशल एवं अकुशल मजदूरों का निबंधन कराया गया जिसके तहत स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा बीमा एवं उनके संबंधित व्यवसाय में इस्तेमाल होनेवाले औजारों को निःशुल्क श्रम विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। निबंधित पुरूष श्रमिकों को 7626 पेंट-शर्ट, महिला श्रमिकों को 7636 साड़ी वितरित किया गया। श्रमिकों के बीच कुल 1,01,16,952.00 (एक करोड़ एक लाख सोलह हजार नौ सौ बावन रूपयों का परिसंपति वितरण किया गया।
गढ़वा जिले को विकसित करने के लिए माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पूरी तरह से प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत हूँ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वार किये कार्यो को तथा एक वर्ष में झारखण्ड सरकार के उपलब्धियों को होडिंग बनाकर गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों, शहरों, प्रमुख स्थानों में लगाने का निर्णय लिया गया।
विधायक निर्वाचित होने के एक वर्ष पूरे होने के उपरांत माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा आगमन पर दिनांक .............................को जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया गया।
सभी बूथ कमिटियों,पंचायत कमिटियों, प्रखंड कमिटियों में सक्रिय लोगों को जोड़कर कमिटियों को एक माह के अन्दर विस्तारित करने का निर्णय लिया गया।