पंचायत सचिव सुनील कुमार को 4000 रुपए लेते रंगे हाथ पलामू एसीबी टीम ने पकड़ा

  गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया प्रखंड के जेनेवा पंचायत के पंचायत सचिव सुनील कुमार को 4000 रुपए लेते रंगे हाथ पलामू एसीबी टीम ने पकड़ा आगे बताते चलें कि हर प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सचिव सुनील कुमार एवं ब्लॉक कोर्डिनेटर राजदेव सिंह मनमाने तरीके से आवास लाभुकों से घूस वसूली करते हैं ग्रामीण जनता एवं आवास लाभुकों ने तंग आकर एसीबी टीम को सूचना दिया और तत्काल मौके पर पहुंचकर एसीबी टीम ने घूस लेते पंचायत सचिव सुनील कुमार को रंगे हाथ पकड़ कर ले गया और कानूनी कार्रवाई की जा रही है इसी प्रकार से भंडरिया प्रखंड के हर पंचायत में घुस फरोख्त बहुत जोरों से चल रहा है एसीबी टीम द्वारा बताया गया कि इस वर्ष का सोलहवां ट्रैप केस है




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda