शिक्षकों में घोर लापरवाही 40 प्रतिशत शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लिया....रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 कांडी : कांडी प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र सेमौरा में सोमवार को 16 विद्यालयों के 76 शिक्षकों में से 25 शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।

डिजिटल फैसिलेटर पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि सेमौरा संकुल के शिक्षकों द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है एवं विभागीय अधिकारियों के दबाव के बावजूद भी 60 % शिक्षक अनुपस्थित पाये गये है। उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट टीम ऐप के माध्यम से 76 शिक्षकों में से कुल 25 शिक्षकों को ही सोमवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। इतना ही नही उन्होंने यह भी बताया कि अगर इसी प्रकार शिक्षकों की अनुपस्थिति रही तो विभाग के द्वारा वेतन स्थगित करने की भी बात कही गई है। जिसमें लाइव वेबिनार को कैसे डिजिटल करें और कैसे फेसीलेट करेंगे के जिसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

शिक्षकों को प्री टेस्ट से शुरुआत कराते हुए माइक्रोसॉफ्ट टीम, जूम एप, गूगल मीट ,जिओ गो टू मीटिंग, गूगल हैंग आउट और विबेक्स के बारे में बारी-बारी से बताते हुए इसका प्रयोग कर बच्चों को पढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी, कृष्णा पांडे, बद्रीनारायण मेहता ,कमलेश राम, नागेंद्र चौधरी ,अविनाश दुबे, राजीव रंजन, महमूद अली समेत कई अन्य शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।








Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa