कांडी पुलिस द्वारा चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान में 35 दुपहिया वाहन व तीन टेम्पू हुआ जब्त....रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 कांडी : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांडी पुलिस ने गुरुवार को कांडी -केतार मुख्य सड़क में सघन वाहन जांच अभियान चलाई।इस जांच अभियान में बिना हेलमेट,मास्क,ट्रिपल लोड व वाहनो के कागजात की जांच की गयी ।थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस दौरान 35 दुपहिया वाहन व 3 टेम्पू को जब्त किया गया।साथ ही जब्त सभी वाहनों को जिला परिवहन पदाधिकारी को  वाहनों का चालान कर दिया गया।थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि घर से वाहन लेकर निकलने के समय हेलमेट,मास्क व गाड़ी के आवश्यक सभी कागजात अवश्य अपने साथ लेकर चलें।जांच अभियान में थाना प्रभारी के अलावे एसआई राहुल व रोहित कुमार के अलावे पुलिस बल शामिल थे।






Latest News

मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं को तोहफ़ा, गढ़वा से रांची पहुंचे 100 से अधिक वकील, जताया आभार Garhwa