गढ़वा/कांडी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डुमरसोता गांव निवासी संजय चौधरी (35) वर्ष पिता मुखलाल चौधरी का निधन मंगलवार के सुबह पैत्रिक निवास पर हो गया ।परिजनों ने बताया कि सुबह मे सीने मे दर्द की शिकायत बताया । जिस पर परिवार के लोगों ने डॉक्टर के पास लेकर जाने हेतु तैयारी मे लगे हुए थे ही तबतक अचानक घर पर ही दमतोड़ दिया । इस घटना से आहत परिवार सहित गांव के लोग भी शोकाकुल हो गए । अपने परिवार मे एक ही कमाउ व्यक्ति होने से बाल बच्चे काफी आहत है कि अब हमलोग का भरणपोषण कैसे होगा । शव का दाहसंस्कार सोन नदी के तटपर कर दिया गया है । जिसमें गांव के सभी शुभचिंतक शामिल थे ।