आज उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारी एवं एनआईडी से संबंधित बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।

 आज उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारी एवं एनआईडी से संबंधित बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। 


मौके पर कोविड-19 के संभावित वैक्सिनेशन के संदर्भ में विभिन्न गतिविधियों के सुचारू कार्यान्वयन, निगरानी एवं अनुश्रवण के संदर्भ में चर्चा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि वैक्सिनेशन के संदर्भ में वैक्सिन्स को प्राप्त करने से लेकर उसे व्यक्ति को देने तक की सभी व्यावधानों का पहचान कर तैयारी सुनिश्चित करें। वैक्सिन के रख-रखाव एवं उसके केन्द्र तक ले जाने की समुचित तैयारी की कार्य योजना तैयार रखें। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश देते हुए बताया कि प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं हेल्थ प्रोफेशनल को वैक्सीनेशन दिया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को इनका डाटा कोविड पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया तथा इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त गढ़वा ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक गढ़वा से चर्चा की। जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक गढ़वा के द्वारा बताया गया कि प्राइवेट हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य विभाग का 100 % डाटा अपलोड कर दिया गया है, परंतु आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का डाटा पूर्ण रूप से विवरण प्राप्त नहीं होने के कारण अपलोड नहीं किया जा सका है, इस पर उपायुक्त गढ़वा के द्वारा त्वरित डाटा उपलब्ध करा दिया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि डाटा को जल्द से जल्द अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।



विदित हो कि सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है। इसके लिए सूची बनाकर राज्य को अग्रसारित कर दी गयी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रखंड तथा जिला स्तर पर वैक्सिनटर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में रखा जाना है ऐसे में उन्होंने जिले में मौजूद सभी डीप फ्रीजर तथा अन्य आधार भूत संरचना को दुरुस्त रखने की बात कही। इसके अलावा पर्याप्त रूप में वैक्सिंग कैरियर के साथ-साथ आइस पैक रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में पल्स पोलियो के वैक्सीनेशन प्रशिक्षण को लेकर समीक्षा की गई। जिस पर डीपीएम ने बताया कि दिनांक 17, 18 और 19 को  जिले में पल्स पोलियो वैक्सीन दिया जाना है इसी के तहत पल्स पोलियो का प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करने का निर्देश उपायुक्त ने कार्यक्रम प्रबंधक गढ़वा को दिया, उन्होंने कहा कि वह स्वयं जाकर सारी प्रक्रिया की देख- रेख सुनिश्चित करें।


मौके पर उपायुक्त गढ़वा के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर जयवर्धन कुमार , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जे.पी. सिंह, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा गढ़वा चंद्रजीत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गढ़वा, जिला डाटा प्रबंधक गढ़वा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मेराल, जिला चिकित्सा पदाधिकारी मेराल, जिला लेखा प्रबंधक मेराल, जिला लेखा सहायक गढ़वा, प्रभारी अनुमंडलीय अस्पताल, बीडीएम एसडीआईटी नगर उंटारी एवं अन्य लोग उपस्थित हैं।







Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa