जतरो की टीम ने जयनगरा की टीम को फाईनल क्रिकेट में 16 रनों से पराजित की...रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 गढ़वा/कांडी : माँ भवानी क्रिकेट क्लब दारिदह में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला जतरो बनाम जयनगरा के बिच खेला गया।जिसका उद्घाटन काण्डी युवा सामजसेवी दिनेश कुमार ने फिता काटकर किया। समाजसेवी दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र के कोई भी खिलाड़ी अच्छी लगन और मेहनत से खेलेंगे तो उन्हें मेरे द्वारा हर संभव उनके मकसद तक पहुचाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं खेल के दौरान जयनगरा की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया एवं जतरो की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 82 रण बना कर जयनगरा की टीम को 83 रनों का लक्ष्य दिया था। उसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए जतरो की टीम ने जयनगरा की टीम को मात्र 67 रनों पर ही सिमट दिया और ट्राफी पर कब्जा कर लिया। माँ भवानी क्रिकेट क्लब दारिदह द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को शिल्ड प्रदान कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले को मैन ऑफ द सिरिज के रूप में सैमसंग कीपैड मोबाईल प्रदान कर सम्मानित किया एवं मैंन आॅफ द मैच के रूप में घड़ी प्रदान किया।

मौके पर सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa