सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का गढ़वा जिले में आगमन हुआ जहां माननीय मंत्री चिनियां व रंका प्रखंड में आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इसी क्रम में जिले के चिनियां प्रखंड कार्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में माननीय मंत्री, श्री ठाकुर के द्वारा चिनियां प्रखंड के 7 पंचायतों में कुल 116 ग्रामीण मिट्टी मोरम पथ शिलापट का अनावरण व शिलान्यास किया गया। मौके पर उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे के असहाय, मजबूर 46 व्यक्तियों के बीच कंबल व 70 व्यक्तियों को मच्छरदानी का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित जनता व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामों के टोलो में मिट्टी मोरम पथ निर्माण से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। झारखंड की वर्तमान सरकार जनता की समस्या को लेकर लगातार कार्यरत है। कोविड-19 के दौर में भी झारखंड सरकार ने देशभर में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के मुखिया श्री हेमंत सोरेन जी को हावर्ड यूनिवर्सिटी से व्याख्यान के लिए भी बुलाया गया है, जो झारखंड सरकार के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार ग्रीन कार्ड के माध्यम से एनएफएसए के तहत छूटे हुए लाभुकों को राशन मुहैया कराएगी इसके अलावा सभी छूटे हुए योग्य वृद्ध एवं विधवा लाभुकों को भी पेंशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।
चिनियां प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री जिले के रंका प्रखंड कार्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। रंका प्रखंड में भी माननीय मंत्री के द्वारा प्रखंड के 14 पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत कुल 217 मिट्टी मोरम पथों का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। मौके पर श्री ठाकुर के द्वारा हीरामन कोरवा (पारा शिक्षक) ग्राम सिंजो को कोरवा शब्दकोष बनाने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों क्रमशः चंदन राम चंद्रवंशी, इस्तारूद्दीन अंसारी, सुलेमान अंसारी समेत अन्य 40 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सरकारी परिसंपत्तियों व कंबल वितरण भी विभिन्न लाभार्थियों के बीच माननीय मंत्री के द्वारा किया गया।
मौके पर माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के क्रम में हमने भी अपने वादों को पूरा किया है। कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर कार्यरत रही। आगे भी विकास का कार्य जारी रहेगा ताकि जिले के असहाय जरूरतमंद व गरीब तबके के लोगों को सभी सरकारी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो सके। हमारा यही प्रयास है कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े अपितु सरकारी कर्मचारी स्वयं आगे बढ़कर योग्य लाभुकों को उक्त योजनाओं का लाभ दें। माननीय मंत्री ने बताया कि सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर रांची के मोराबादी मैदान में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया जाएगा साथ ही कई सौगात राज्य वासियों को दिए जाएंगे। प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम समापन के उपरांत श्री ठाकुर के द्वारा ग्राम पंचायत बाहाहारा के ग्राम बाहाहारा, रंका में स्वर्गीय फेतल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी रंका, चिनियां प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, रंका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड व अंचल कर्मी, जिला परिषद सदस्य, उप प्रमुख, मुखिया गण, प्रखंड अध्यक्ष जेएमएम, जिला अध्यक्ष जेएमएम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।