गढ़वा/कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के सोहगड़ा गांव निवासी ओम प्रकाश बैठा के 12 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार की मौत बुधवार को सुबह में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी।मृतक की माँ रीता देवी ने बताया कि मेरे बेटा को फरका रोग होता था।इससे पहले भी फरका का दौरा दो बार हो चुका था।मौत की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दी।मृतक के पिता मुंबई में हैं जहां पर वह मजदूरी करते हैं।युवराज तीन भाईयों में सबसे छोटा था।वह गांव के ही स्कूल में वर्ग 6 में पढ़ता था।उसकी माँ ने पुलिस को बतायी की मैं नीचे आकर धान पसार रही थी और मेरा बेटा ऊपर छत पर कमरे में बेड पर लेट कर मोबाईल देख रहा था।जब मैं ऊपर कमरे में गयी तो वह बेड के नीचे गिरा हुआ था।शोर मचाने पर अगल बगल के लोग आए तो देखा कि वह मृत पड़ा हुआ था।
इस विषय में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया फरका से हीं मौत लगता है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।मौके पर एसआई राहुल व पुलिस बल मौजूद थी।