गढ़वा/कांडी : कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम-पंचायत पतीला पंचायत भवन पर गुरुवार को 108 गरीब-असहायों के बीच कम्बल का वितरण संबंधित मुखिया ,पंचायत सचिव व वार्ड सदस्यों ने किया। इस मौके पर पतीला पंचायत के मुखिया पूजा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,वार्ड सदस्य अमृता देवी, बबलू खलीफा, सीमा देवी एवं रोजगार सेवक सुरेश राम आदि की उपस्थिति में कम्बल का वितरण किया गया।