जरूरत मन्द असहाय लोगों के बीच लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से 100 कम्बल वितरण ---

 लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी के तत्वाधान में सदस्य लायन सुदामा प्रसाद के प्रतिष्ठान बाजार समिति के प्रांगण में जरूरत मन्द असहाय लोगों के बीच लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से 100 कम्बल वितरण किये गए । 

इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन ला०सुदामा प्रसाद ने कहा कि यह मेरा परम् सौभाग्य है कि हम विश्व स्तरीय  उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाला संस्था लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं । 

आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष ला०दया शंकर गुप्ता ,सचिव ला० रामनारायण प्रसाद, ला०राजमणि प्रसाद एवं गुड़ व्यापारी मनोज कुमार राजेश कश्यप , राजा तथा शनि उपस्थित थे





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa