नावा बाजार पलामू ।
तुकबेरा बाजार प्रांगण मे युवा जाग्रति संघ के अध्यक्ष सह समाज सेवी सत्या मेहता के अध्यक्षता मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसका संचालन अजय मेहता ने किया । सम्मान समारोह मे नावा बाजार के नए थाना प्रभारी लालजी यादव जी को संघ के द्वारा संयुक्त रुप से गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित । उक्त मौके पर प्रमुख रविंद्र पासवान ने कहा कि नए थाना प्रभारी योगदान लेते ही नौकरी व शिक्षा पर जो कार्य एवं घोषणा किया है । वह सराहनीय है । मैं उम्मीद करता हूं कि क्षेत्र में वैसे व्यक्ति किसी मामले मे फंसे जो गुनाहगार है । निर्दोष व्यक्ति किसी भी मामले मे ना फंसे । यही हमलोग का कामना है । वही थाना प्रभारी लालजी यादव जी ने कहा कि क्षेत्र मे हर छोटे-मोटे मामला को गांव स्तर पर ही निपटारा करें। और मेरा प्रयास है कि किसी को मान्य सम्मान में ठेस ना पहुंचे । इसके साथ मेरे कार्यप्रणाली से भी सभी लोग संतुष्ट होंगे । वही यादव जी ने कहा कि वैसे युवाओं जो पढने व दौडने मे मेहनत कर रहा है । वैसे हर गाँव के दस से बीस युवाओं को पुलिस करेगी सहयोग और जिले स्तर पर किया जाएगा सम्मानित । इसके साथ पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय बना रहे तो,अपराध व भयमुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा । आपको हमारे पास आने की जरूरत नहीं,पुलिस स्वयं पहुंच जाएगी आपके पास । इसके साथ उपस्थित कई लोगो से परिचय कि और न्याय कि भरोसा दिलाए ।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी,विधायक प्रतिनिधि राम रेखा चंद्रवंशी,एएसआई प्रदुम्न पासवान,मुखिया प्रतिनिधि अरुण मेहता, मनोज प्रासद,अजय मेहता, कपीलदेव ठाकुर,अनिल मेहता, विरेंद्र विश्वकर्मा,वषिष्ठ विश्वकर्मा,उदय चंद्र वंशी समेत कई लोग सम्मान समारोह में उपस्थित थे ।