आज निदेशक डीआरडीए, श्री ओनिल क्लिमेंट ओड़िया की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) योजना, नीति आयोग से संबंधित सूचकांको तथा अन्य विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए ने सर्वप्रथम भारत सरकार के आकांक्षी जिला प्रोग्राम से संबंधित सूचकांकों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति, विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) योजना अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के भौतिक व वित्तीय प्रगति, लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र, डीसी विपत्र जमा करने के विषय में जायजा लिया एवं जिले में संचालित अन्य विकास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की।
मौके पर निदेशक डीआरडीए ने एससीए योजना के तहत सदर अस्पताल, गढ़वा के अवशेष कार्य, प्रयोगशाला विभाग तथा महिला वार्ड के निर्माण कार्य का जायजा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से लिया जिस पर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन का कार्य पूरा हो चुका है शेष कार्य प्रगति पर है। वहीं स्पेशल डिवीजन को 50 आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार का कार्य दिया गया था इसकी समीक्षा भी संबंधित पदाधिकारी से की गई तथा पाया गया कि उक्त संदर्भ में कार्य प्रगति पर है। विदित हो कि जिला भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत 3 वर्षों में कुल 49 योजनाएं स्वीकृत हुई थी जिसमें से अब तक 14 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं तथा शेष 35 योजनाएं अपूर्ण है ऐसे में निदेशक डीआरडीए ने जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा डीसी विपत्र जमा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि योजनाओं पर कार्य नहीं हो रहा है, तो ऐसे में उक्त राशि को दूसरी योजनाओं में लगाया जाएगा।
पर्यटन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निदेशक डीआरडीए ने भवन प्रमंडल के द्वारा संचालित योजनाओं यथा आदर्श ग्राम योजना के तहत मदगड़ी-च, बरगढ़ में ग्राम संसद भवन व सांस्कृतिक केंद्र अखड़ा भवन निर्माण, रमना व केतार प्रखंड में स्टेडियम निर्माण, राजा पहाड़ी- शिव मंदिर की सुरक्षा हेतु गार्डवाल निर्माण व सुखलदरी में सीढ़ी जीर्णोद्धार का जायजा संबंधित पदाधिकारी से लिया। जिस पर उन्होंने बताया कि अखड़ा भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है वही संसद भवन का कार्य 90% तक पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रमना व केतार प्रखंड में स्टेडियम निर्माण का कार्य कार्य जारी है,जल्दी रमना प्रखंड के स्टेडियम के कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजा पहाड़ी शिव मंदिर की सुरक्षा हेतु गार्डवाल निर्माण करा दिया गया है, जबकि सुखलदरी में सीढ़ी जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना है। स्पेशल डिवीजन की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि विभाग को दी गई योजनाओं के अंतर्गत गढ़वा इनडोर स्टेडियम का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। सतबहिनी झरना में 3 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है; जिसमें सामुदायिक शौचालय, फुट ब्रिज व छठ घाट का निर्माण सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि सतबहिनी झरना में तोरण द्वार और सोलर लाइट का अधिष्ठापन कर दिया गया है इसके अलावा विभाग को देय कार्यों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, नगर उंटारी के नव- निर्माण का कार्य जारी है जो माह मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में निदेशक डीआरडीए ने सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिए गए कार्यों से संबंधित डीसी- विपत्र स-समय देने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने एससीए के तहत चल रही योजनाओं के पूर्ण होने पर, उनका पूर्णता प्रमाण पत्र तथा जियो- टैग के साथ हाई रेजोल्यूशन फोटोग्राफ उपलब्ध कराने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में निदेशक डीआरडीए के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता जल पथ प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारी व उनके प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे