पशुपालकों को टीकाकरण एवं यूआईडी टैग की जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को उपायुक्त गढ़वा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

 राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आज दिनांक 03.11.  2020 नवंबर को उपायुक्त गढ़वा के द्वारा पशुओं के टैगिंग एवं टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ समाहरणालय प्रांगण में किया गया।


प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


इस मौके पर उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक द्वारा कार्यक्रम के वृहद प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले के प्रत्येक प्रखंड तथा पंचायतों में जाकर पशुपालकों को जागरूक करेगी।


राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम एनएडीसीपी अंतर्गत जिले के सभी पशुओं यथा गाय, भैंस, बकरी, शूकर में खुरहा ,मुंहपका (FMD) AND BRUCELLA  का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया गया है ।टीकाकरण के पूर्व सभी गौ वंशीय भैंस वंशीय प्रजाति को टैगिंग कर आई एन ए पी एच  पोर्टल पर पंजीकृत किया जाना है । इस कार्य हेतु विभाग ने प्रत्येक गांव पंचायत के लिए पशु मित्र अधिकृत किया है सभी पशु मित्र घर जा जाकर पशुओं से संपर्क कर टैगिंग एवं टीकाकरण कर पंजीकृत करेंगे। यह कार्यक्रम निशुल्क है तथा गढ़वा जिले को पशुओं के टैगिंग हेतु शत प्रतिशत लक्ष्य का निर्देश प्राप्त है


उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के पशुपालकों से अपील किया गया कि सभी अपने आधार व मोबाईल नंबर से अपने पशुओं को पंजीकृत कराते हुए टैगिंग एवं टीकाकरण करवाएं। इस कार्य हेतु विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत के लिए टीकाकरण कर्मी को चयनित किया गया है सभी टीकाकरण कर्मी जिला अंतर्गत सभी पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुपालकों से संपर्क स्थापित कर पंजीकरण एवं टीकाकरण का कार्य करेंगे। बताया कि एनएडीसीपी कार्यक्रम  भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत पूरा कार्यक्रम निःशुल्क है।  पशुपालकों को किसी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं  करना होगा। इस कार्यक्रम की सफलता व आपके पशुओं की सुरक्षा हेतु जिले के पशुपालकों का सहयोग अपेक्षित है।


टीकाकरण कर्मियों के बीच उपायुक्त ने किया सामग्रियों का वितरण


कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा उपस्थित टीकाकरण कर्मियों को  एफएमडी टीका, कोल्ड बॉक्स का वितरण किया गया । 


इस अवसर पर उपायुक्त गढ़वा उप विकास आयुक्त गढ़वा जिला पंचायती राज पदाधिकारी गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा जिला गांव पदाधिकारी गढ़वा जिला पशुपालन पदाधिकारी गढ़वा सहित पशुपालन विभाग के कर्मी व अन्य मौजूद थे।





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa