आज उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति शाखा की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में खरीफ विपणन मौसम 2020- 21 में गढ़वा जिले में धान अधिप्राप्ति केंद्र के चयन हेतु जिला अनुश्रवण समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में धान अधिप्राप्ति का कार्य विभागीय निर्देश के आलोक में 15 नवंबर 2020 को प्रारंभ करने हेतु धान अधिप्राप्ति केंद्रों के चयन पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का कार्य सहकारिता विभाग द्वारा लेम्प्स- पैक्स माध्यम से किया जाएगा। वहीं उपायुक्त गढ़वा के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को लेम्प्स की अद्यतन स्थिति से संबंधित रिपोर्ट जिला पूर्ति कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया है। बैठक के दौरान सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी के साथ भंडारण की स्थिति का सत्यापन कराएं, एवं लैम्पस पैक्स के अध्यक्ष व क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित करने की बात कही गई व ऐसे केंद्रों का चयन करने का निर्देश दिया गया जहां किसान सुगमता से केंद्र पर पहुंच सके।
उन्होंने बताया इससे पूर्व अनुश्रवण समिति की बैठक 22 अक्टूबर 2020 को की गई थी, जिसमें एफसीआई के माध्यम से धान अधिप्राप्ति का कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया था। 15 नवंबर 2020 को धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करने हेतु तत्काल प्रभाव से पूर्व चयनित 10 केंद्रों पर उक्त सामग्री यथा वेइंग मशीन, मॉइश्चराइजर मीटर, एनालिसिस किट एवं अन्य सामग्री एफसीआई के प्रतिनिधि को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इसी के तहत उपायुक्त ने चावल दिवस एवं केरोसिन दिवस पर खाद्यान्न एवं तेल वितरण अवश्य सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया साथ ही उन्होंने कहा कि वितरण के लिए आवश्यक है कि स-समय सभी खाद्यान्न डीलरों को उस माह का खाद्यान्न एवं केरोसिन तेल डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) के माध्यम से दिया जाए। उसके लिए सभी डीएसडी (डोर स्टेप डिलीवरी) को स-समय खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि खाद्यान्न परिवहन के दौरान संबंधित वाहनों पर डीएसडी का बैनर लगाना अनिवार्य है, इसका पालन किया जाए। इसके अलावा बैठक में आपूर्ति संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई, जिसमें उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का संचालन सुचारू रूप से किया जाए।
उक्त बैठक में उपायुक्त गढ़वा के अलावे उप विकास आयुक्त गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, जिला सहकारिता पदाधिकारी गढ़वा, जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा, क्षेत्र प्रबंधक एफसीआई पलामू समेत अन्य उपस्थित थे।