आज दिनांक- 9 नवंबर 2020 को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में अपराह्न 4 बजे समाहरणालय में कार्यरत कर्मी, झाडूकश बब्लू डोम के मृत आत्मा की शांति हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया।
विदित हो कि स्वर्गीय बब्लू डोम, समाहरणालय संवर्ग अंतर्गत जिला स्थापना शाखा गढ़वा में झाड़ूकश के पद पर कार्यरत थे। सदर अस्पताल गढ़वा में इलाज के दौरान दिनांक 8 नवंबर 2020 को अपराहन 3:00 बजे उनका देहांत हो गया। उनके निधन के उपरांत समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया, तत्पश्चात कार्यालय कार्य स्थगित कर दिया गया। इस दौरान उपायुक्त गढ़वा, उप विकास आयुक्त गढ़वा, निदेशक डीआरडीए गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, समाहरणालय के विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारी व कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।