श्री बंशीधर नगर :- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर झारखंड सरकार की ओर से जारी गाईडलाईन का विरोध किया है। यंग ब्रेन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला ने कहा कि लोक आस्था महापर्व छठ पूजा पर झारखंड सरकार के द्वारा पाबंदी लगाना औरंगजेब के शासन की याद दिलाती है। यह हिंदू आस्था के ऊपर कुठाराघात है। गौरव शुक्ला ने कहा कि कुल चार दिवसीय तक चलने वाला छठ महापर्व झारखंड ही नहीं पूरे विश्व में रहने वाले हिन्दुओं की आस्था जुड़ी हुई हैं और अपने प्रदेश में इस महापर्व का अपना विशेष स्थान है।उन्होंने कहा कि ये पर्व हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाती हैं। लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर सिर्फ और सिर्फ हिंदू धर्म के ऊपर ही नये नये दिशानिर्देश जारी किये जाते हैं।श्री गौरव ने कहा कि वे सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या लॉकडाउन में चुनाव का प्रचार नहीं हुये? क्या चुनाव के दौरान जनसभाएं नहीं हुई और तो और सभा में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही कोरोना वायरस का ख्याल रखा गया।उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि पुनः इस पर विचार करके उचित गाईडलाईन के साथ नदी एवं घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये महापर्व छठ का अर्घ्य देने के लिये पुनः अधिसूचना जारी की जाय।