दिपावली के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप एवं सरस्वती विद्या मंदिर के पुर्व छात्रों ने खुशीयां बांटने का कार्य किया। संस्था के द्वारा संचालित गुरुकुलम के बच्चों के बीच मीठाई,गर्म कपड़े एवं पटाखे बांटे गए। यह गुरुकुलम भवनाथपुर-कांडी मार्ग स्थित शिवा ढोह्आ शिव नगरी में स्थित है जहां आस पास के लोग काफी गरीब और पिछड़े हैं। सामाजिक जागरूकता का कार्य करने वाली यह संस्था इन गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का जिम्मा उठाया है। मौके पर उपस्थित संस्था के सचिव सत्यम पांडे ने कहा की इन बच्चों का भविष्य संवारना ही हमारा संकल्प है। हमारा लक्ष्य है की हम इन गरीब बच्चों को ऊंची शिक्षा मुहैया करा सके जिससे यह अपना भविष्य सुरक्षित कर सके एवं समाज और देश के प्रगति में अपना योगदान दे सकें।हम हर वह कोशिश करते हैं जिससे की इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाया जा सके इसलिए आज हमने इनके साथ दिवाली मनाया और हम आगे भी इसी तरह कोशिश करते रहेंग।संस्था के युवा साथी राजेश कुमार के सहयोग से सभी बच्चों को नए चप्पल दिया गया। उन्होंने बताया की अकसर इन बच्चों के बीच आता था तो इन्हें खाली पैर देखता था लेकिन अब नहीं घुमेंगे उन्होंने बच्चों के साथ फुलझड़ीयां भी जलाया जिससे बच्चे काफी उत्साहित एवं खुश थे। मौके पर संस्था के सुर्यप्रकाश सिंह, उज्जवल चतुर्वेदी,प्रथम चौबे, रामाधार राम, अनिकेत सिंह, श्याम सुन्दर, नवनीत कुमार, रंजीत गुप्ता एवं काफी संख्या में गुरुकुलम के बच्चे उपस्थित थे।