जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी जिले वासियों की समस्याएं... समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित

 उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए समाधान की गुहार लगाई। इससे पूर्व कोरोना महामारी को देखते हुए सभी फरियादियों के हाथों को सैनिटाइज किया गया, तथा उक्त कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। 


सर्वप्रथम जनता दरबार में भारतीय किसान संघ गढ़वा के प्रतिनिधि ने जनता दरबार में पत्र प्रेषित कर उपायुक्त से गढ़वा जिले के किसानों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र दिया। मांग पत्र में उन्होंनेे कहा कि;


‌‌‍1-धान क्रय हेतु गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में क्रय केंद्र खोला जाए तथा पैक्स के माध्यम से ही धान खरीदा जाए।


2-धान क्रय हेतु किसानों को एस एम एस द्वारा प्राप्त तिथि को ही धान क्रय केंद्र पर धान खरीदा जाए।


3-किसानों को सरकार द्वारा अनुदानित दर पर जो खाद बीज दिया जाता है, वह विभिन्न प्रखंडों के नजदीकी पैक्स/ नोडल पैक्स को दिया जाए ताकि किसानों को सहूलियत हो।


4-फसल बीमा की बकाया राशि सन 2018-19 व सन 2019- 20 का भुगतान अविलंब किया जाए।


5-गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों के पैक्सों का पुनर्गठन कराया जाए।


6-गढ़वा जिले के किसान मित्र का चयन आम सभा के द्वारा कराया जाए।


7-सभी योग्य किसानों को सिंचाई हेतु कूप निर्माण मुहैया कराया जाए तथा कूप निर्माण की प्राक्कलित राशि में आवंटित सामग्री की राशि वेंडर के खाते में ना देकर लाभुक के खाते में दी जाए।


इस पर उपायुक्त ने उक्त पत्र को जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी को अग्रेतर कार्यवाही हेतु अग्रसरित किया। जनता दरबार में अगले फरियादी ग्राम- डुमरो, अंचल- गढ़वा निवासी निर्मल महतो, उदय महतो, मुद्रिका महतो, शिव शंकर महतो समेत अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर उपायुक्त से ग्राम डुमरो के किसान मजदूरों का एनएच-75 सड़क निर्माण में जाने वाले जमीन, कुआं, कृषि डिपबोर इत्यादि का पुनः जनता के समक्ष सही नापी कराकर उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। जनता दरबार में अगले फरियादी ग्राम- अमहर, थाना- बिशुनपुरा निवासी श्याम सुंदर चंद्रवंशी ने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि ग्राम- अमहर के चौकीदार द्वारा मेरी भूमि में जबरन मकान बनाने एवं भूमि पर कब्जा करने के लिए बालू, ईट गिराया जा रहा है। इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी गई है तथा जांचोपरांत मेरे कागजात सही पाए जाने पर अंचल अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रतिवेदन थाना प्रभारी बिशनपुरा को उचित कार्यवाही हेतु भेजा गया है। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से निवेदन करते हुए चौकीदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए उनकी जमीन में उसे मकान बनाने व कब्जा करने से रोकने का आग्रह किया।


जनता दरबार में इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की रसोईया द्वारा मानदेय भुगतान करवाने, भूमि विवाद से संबंधित मामले, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना उपलब्ध कराने समेत अन्य से जुड़े कुल 23 आवेदन आये जिन्हें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa