कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की गढ़वा जिला इकाई के द्वारा एक बैठक संस्कार भारती के कार्यालय अर्थात जी एन कान्वेंट स्कूल में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता गढ़वा जिला इकाई के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने की।
सर्वप्रथम इस बैठक में ध्येय गीत "साधयति संस्कार भारती..." प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 29 नवंबर 2020 दिन रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से दीपावली परिवार मिलन का आयोजन दैहिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क एवं सैनिटाइज़ार के साथ श्री रामलला मंदिर, गढ़वा के प्रांगण में किया जाएगा।
दूसरा निर्णय लिया गया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान आर्थिक तंगी झेल रहे कला-साधकों की मदद सक्षम लोगों के सहयोग से की जानी चाहिए। इसके पूर्व भी संस्कार भारती के नेतृत्व में गढ़वा जिले के लगभग 100 परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई थी। जिसमें संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई के नाट्य संयोजक प्रेम दीवाना जी ने संस्कार भारती झारखण्ड प्रांत के मंत्री नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित संस्कार भारती के झारखण्ड प्रांत के मंत्री नीरज श्रीधर स्वर्गीय ने कहा संस्कार भारती के निर्धारित उत्सवों में से यह दीपावली परिवार मिलन उत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस दिन संस्कार भारती की इकाई से जुड़े हुए सभी लोग सपरिवार एक साथ एकत्रित होते हैं और एक दूसरे के साथ मिलकर अपनी भावनाओं और विचारों का आदान प्रदान करके एक बड़े परिवार के रूप में एकाकार होते हैं। उक्त आयोजन में सभी लोग दैहिक दूरी का पालन निश्चित रूप से करें इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर गढ़वा जिला इकाई के अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी जी ने कहा कि संस्कार भारती से जुड़कर हम सभी लोग भारत माता को परम वैभव तक पहुँचाने में सतत प्रयत्नशील हैं। साथ ही दीपावली परिवार मिलन उत्सव के माध्यम से हम कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है।
मातृशक्ति प्रमुख अंजलि शाश्वत ने कहा कि दीपावली परिवार मिलन में उपस्थित होने वाले परिवार के सभी सदस्यों के लिए मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिससे उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस आयोजन में आकर उन्हें अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है।
राजेश मिश्रा जी ने कहा कि संस्कार भारती का हर आयोजन मन को आह्लादित करता है ।
संगीत संयोजक पी• के• मिश्रा ने कहा कि हम कलाकारों की आत्मा संस्कार भारती में बसती है।
"वन्दे मातरम्...." के सामूहिक गान के साथ बैठक का समापन हुआ।