उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक ने आज दिनांक 6 नवंबर 2020 समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त गढ़वा के समक्ष रखा। कोरोना काल को देखते हुए आए हुए फरियादियों के हाथों को सैनिटाइज किया गया तथा फरियादियों को मास्क प्रयोग करने की बात कही गई।
सर्वप्रथम जनता दरबार में ग्राम पालहे, प्रखंड चिनिया के निवासी पृथ्वी देवी ने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका के लिए आम सभा किया गया। जिसमें एक और उम्मीदवार चयन में भाग लिया, उसकी उम्र 23 वर्ष और मेरी उम्र 25 वर्ष है। साथ ही दोनों की डिग्री बराबर पाया गया, परंतु चयन प्रक्रिया के गाइडलाइन में जिनका उम्र ज्यादा होता है उन्हीं को प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में पृथ्वी देवी ने कहा कि गाइडलाइन की सारी शर्तें पूरी करने के उपरांत आंगनबाड़ी सेविका में गलत चयन करते हुए दूसरे महिला का चयन किया गया इस पर पृथ्वी देवी ने उपायुक्त गढ़वा से चयन निरस्त करते हुए उम्र की प्राथमिकता देने की गुहार लगाई है ।
वहीं अगले फरियादी ग्राम- मकरी, प्रखंड- भवनाथपुर निवासी वीरेंद्र प्रसाद यादव ने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि मैंने कृषि मिल को पास करने के कागजात जमा किए थे जिसमें कृषि विभाग के द्वारा मुझे पंप आवंटित किया गया था सूची में नाम आने के बावजूद मुझसे पंप सेट हेतु और राशि मांगी गई तथा मैंने शुद पर लेकर राशि उपलब्ध कराया। इससे संबंधित सवाल उठाने पर मेरे साथ अपशब्द का प्रयोग तथा मारपीट भी की गई है। इस पर बिरेंद्र प्रसाद यादव ने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए इसका निष्पादन करने का गुहार लगाया है इस पर उपायुक्त ने मामले को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी को प्रतिवेदन अग्रसारित किया।
इसके अलावा प्रखंड गढ़वा के निवासी राधेश्याम राजवार अपनी समस्या को उपायुक्त गढ़वा के सामने रखते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में ऑटो रिक्शा द्वारा चुनाव प्रक्रिया में कुर्सी एवं अन्य सामग्री को पहुंचाने का कार्य किया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। मैंने लॉग बुक आवेदन के साथ आवेदन समर्पित किया था परंतु अभी तक इसका भुगतान मुझे नहीं प्राप्त हुआ है ऐसे में राधेश्याम राज वालों ने उपायुक्त गढ़वा से अपने पूर्व में किए कार्य का भुगतान हेतु गुहार लगाया है उपायुक्त ने मामले को संबंधित पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित कर त्वरित निष्पादन हेतु बात कही है। इसके अलावा प्रखंड रमना के निवासी गिरजा देवी ने उपायुक्त गढ़वा के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा कि बाल श्रमिक विशेष विद्यालय गुरुकुल रंउवा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे उन्हें अल्प मानदेय मिलता था परंतु 42 महीने से मानदेय लंबित है। मेरे पति मेरे पति आर्थिक तंगी को झेलते हुए जीवन यापन कर रहे थे परंतु अकस्मात उनकी मृत्यु हो गई। मेरी एक पुत्र एवं एक पुत्री है मृत्यु के उपरांत अपने जीविकोपार्जन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में गिरजा देवी ने उपायुक्त से 42 महीने के मानदेय भुगतान की गुहार लगाई है। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित कर मामले को जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही है।
जनता दरबार में इसके अलावा भूमि, चरित्र प्रमाण पत्र, अनुकंपा पर नौकरी के मामले, भीमराव अंबेडकर आवास, लंबित पेंशन संविदा आधारित नियुक्ति पत्र, भूमि बिक्री की आपत्ति के संबंध में समेत अन्य से जुड़े मामलों से संबंधित कुल 18 आवेदन आए जिन्हें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया ।