गढ़वा: जिले में हो रही गौ तस्करी का मामला सामने आया है। योगी सेना और पुलिस की तत्परता से तस्करी कर ले जा रहे 22 पशुओं को S.S.J.S नामधारी कॉलेज के पास से कल रात्रि 2:30 बजे में पशु तस्करों से मुक्त कराया गया लेकिन रात्रि का फायदा उठा कर तस्कर भाग निकला।
योगी सेना प्रदेश अध्यक्ष विपुल दुबे ने बताया कि योगी सेना के कार्यकर्ताओं को गुप्त सूचना मिली कि गौ तस्कर गाय की तस्करी कर लिए ले जा रहे। स्थल पर पहुंच कर गाय को तस्कर से मुक्त कराया लिया गया। वही श्री दुबे ने मौके पर बताया कि जिले में कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में ट्रक के ट्रक, पिकअप के पिकअप सैकड़ों पशुओं को तस्करों से मुक्त कराकर पशुपालकों के बीच पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में वितरण किया जा चुका है आज भी गुप्त सूचना पर गायों को पशु तस्कर से मुक्त करा लिया गया एवं कहा की किसी भी हाल में पशु तस्करी नहीं होने देंगे इसके लिए लगातार योगी सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सक्रिय है। इस तरह की हरकत करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि तस्करी में लिप्त लोग खुद को सुधार लाएं अन्यथा इसका परिणाम भयावह होगा जिसे भुगतने के लिए तैयार रहें मैं अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद देता हूं जो अपनी जान पर खेल कर दिन हो या रात हर पल गौ रक्षा के लिए तत्पर हैं इसका फल स्वरुप आज गौ तस्करी के लिए ले जा रहे हैं 22 पशुओं को रात्रि में तस्करों से मुक्त कराया गया जो गो तस्करी पर योगी सेना की कड़ी करवाई हैं।
वहीं योगी सेना जिला प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने कहा की योगी सेना के दिन रात का परिश्रम का परिणाम है कि आज रात्रि का एक सूचना प्रदेश अध्यक्ष जी को मिली जिसके आधार पर कार्यकर्ताओं के साथ स्थल पर पहुंचकर पशु तो पाया कि 22 गायों में 1 मर गई हैं 21 गायों को गढ़वा थाना ले आया गया है और मरी हुई गाय को दफना दिया जाएगा इसमे पुलिस ने भी अपनी बड़ी भूमिका निभाई हैं। वही प्रवक्ता ने कहा कि गो हत्या एवं तस्करी का मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान हर्ष कश्यप जी, बबलू सोनी, विपिन तिवारी, विशाल सिंह, कमल कुमार, विजय कुमार, चंदन तिवारी, रोहित दुबे, प्रियांशू दुबे आदि लोग उपस्थित थे।