युवा नेता व जेवीएम के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रुद्र शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी का थामा दामन

 मेदिनीनगर। युवा नेता व जेवीएम पार्टी के पांकी विधानसभा उम्मीदवर श्री रुद्र शुक्ला ने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। श्री रुद्र शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11ः30 बजे कचहरी चौक डिप्टी पाड़ा स्थित सरकारी आवास में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेश् अध्यक्ष श्री डाॅ रामेश्वर उरांव के समक्ष अपने समर्थकों के साथ विधिवत रूप से कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण किया। श्री रुद्र  शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष माननीय डाॅ रामेश्वर उरावं एवं प्रदेश कांग्रेस के सम्मानित पदाधिकारीगण ने सहमति दी है। 


गौरतलब हो कि श्री रुद्र शुक्ला पलामू जिला के सबसे युवा, कर्मठ एवं लगनशील समाजसेवी व नेता हैं। पूर्व विधाानसभा चुनाव में जेवीएम पार्टी से पांकी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है, जिसमें वहां की जनता ने उनको बहुत प्यार और सम्मान दिया है। इस बार अपनी पारी कांग्रेस पार्टी के साथ आस्था रखते हुए जनता की सेवा करने का लक्ष्य रखें हैं। इसके साथ ही वे आईसीएल के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं।


युवा नेता ने कहा कि मैं कॉंग्रेस पार्टी में आस्था ब्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता लिया हूं जिससे पांकी बिधान सभा की आम जनता के हित में काम कर सकू और कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत कर सकू मुझे पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराने के लिए आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों को तहे दिल से धन्यबाद ।



Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa