लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन के तत्वाधान में क्लब के रिजन चेयरपर्सन अमित कश्यप के पुत्र दिव्यांश नयन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में फूड फॉर हंगर (जरुरत मंद को भोजन )का आयोजन संकट मोचन मंदिर रंका मोड़ पे किया गया जिसमे 150 लोगों के बिच खिचड़ी का वितरण किया गया
प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन जय शंकर ब्रेजियर ने बतया की हमारे क्लब के द्वारा लगातार चौथे हफ्ते ये कार्यक्रम किया जा रहा है जोकि सदस्यों के और उनके परिवार जनों के जन्मदिन और सालगिरह पर किया जा रहा है निरन्तर किया जायेगा
रीजन चेयरमैन अमित कश्यप ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन निरंतर जरुरत मंदो के लिये कार्य करती आयी है और इसी कड़ी मे हमलोगो के द्वारा खिचड़ी का वितरण लगातार किया जा रहा है कार्यक्रम मे अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, सचिव विनय कश्यप, पुरषोत्तम अग्रवाल, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो अनूप कुमार, आर्या कश्यप, शौर्या कश्यप, आदि मौजूद थे