आज गढ़वा नगर परिषद के शहरी क्षेत्रों में गढ़वा के उपायुक्त ,उपविकास उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, एंव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कमल सिंह ने शहर के बिभिन्न चौक चौराहों, नगर परिषद गढ़वा के द्वारा बन रही नीलाम्बर पिताम्बर पार्क,मझिओँ मोड़,मिनी बस स्टैंड गौशाला का जमीन, बाईपास रोड में शवदाह गृह के सामने जो नगर परिषद के द्वारा कचरा एकत्रित की जा रही थी उससे अब नगर परिषद के द्वारा सफाई करा दिया गया है वहां पर टेकसी स्टैंड बनाने तथा कर्बला का मैदान का जमीन एवं स्टेडियम का जमीन सभी का निरीक्षण किया । एवं अंचलाधिकारी गढ़वा को निर्देश दिया गया कि जो भी लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए हैं उसे अतिशीघ्र नापी करा कर उसे खाली करा दिया जाए.। इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष केसरी नगर परिषद के सिटी प्रबंधक रंजन पांडे सिटी मिशन मैनेजर मणि मुकुट सोरेन, नगर परिषद के जेई सिकंदर कुमार, नगर परिषद के प्रधान सहायक विकास दुबे, एवं नगर परिषद के सफाई प्रभारी बिंदु राम ,राज कुमार, अनिल कुमार, एवं विष्णु राम उपस्थित थे।