गढ़वा : महीनों बाद गढ़वा शहर में हुयी गोलीबारी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है़ यद्यपि अभी तक गोली चलानेवाला अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है और घायल का ईलाज रिम्स में चल रहा है़ लेकिन इस घटना के बाद शहर में दूसरी अपराधिक घटनायें नहीं हो, इसको लेकर पुलिस ने अपने कान खड़े कर दिये है़ं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में गढ़वा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में वैसे स्थान जहां असमाजिक तत्व या मनचले लोगों की अड्डेबाजी होती है, वहां गश्ती अभियान बढ़ा दी गयी है़ इसके लिये टाईगर मोबाईल गश्ती दल को एक बार फिर से सक्रिय करते हुये उन्हें एरिया आवंटित कर दिया गया है़ इस समय गढ़वा शहर में सात टाईगर मोबाईल गश्ती दल सक्रिय है़ं प्रत्येक दल में दो-दो पुलिसकर्मी हैं, जो मोटरसाईकिल के माध्यम से असमाजिक तत्वों के अड्डे व वैसे क्षेत्र जहां चार पहिया वाहन का जाना संभव नहीं है, वहां नजर रखे हुये है़ं इसके अलावे वर्तमान में चार पीसीआर वैन एवं दो गढ़वा थाना की गाड़ी के माध्यम से गश्ती की जा रही है़ गढ़वा शहर में अपराधिक घटनायें दोहरायी नहीं जा सके तथा गुप्त सूचनायें प्राप्त हो सके, इसके लिये एसपी के निर्देश पर सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को शहर के चौक-चौराहों पर तैनाती की योजना बनायी जा रही है़
पैदल गश्ती शुरू करने का निर्देश
अपराधियों के मंसूबे विफल करने एवं जनता के साथ संबंध बनाने के उद्देश्य से गढ़वा शहर सहित सभी थानों को पैदल गश्ती अभियान भी चलाने का निर्देश दिया गया है़ गढ़वा शहर में लगाये गये खराब सीसीटीवी को चिन्हित करते हुये उसे दुरूस्त करना की योजना बनायी गयी है़ कुछ नये स्थानों पर भी सीसीटीवी लगाये जा सकते है़ं इन सबके अलावे गढ़वा शहर में प्रवेश करनेवाले सभी पांच इंट्री प्वाईंट पर वाहनों के आवागमन पर नजर रखने व जांच करने को लेकर सख्ती बढ़ा दी गयी है़ विभिन्न चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाते हुये सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है़ उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर की रात में गढ़वा शहर के मुख्य पथ पर गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था़
अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा : एसपी
इस संबंध में एसपी श्रीकांत सुरेश राव ने बताया कि अपराधिक घटनायें महीनों बाद शहर में हुयी है़ आगे से कोई घटना नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी आवश्यक कारवाई की जा रही है़ उन्होंने बताया कि गढ़वा शहर में हुयी गोलीबारी की घटना के अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा़