उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि आज जो समय है वह त्योहारों का है जिसमें लोगों का निरंतर सड़क पर आवागमन हो रहा है इस कारण ही नहीं यात्रियों को जो परेशानी उठानी पड़ रही है उसके हेतु एनएच पर जितने भी गड्ढे हैं उन्हें तत्काल भरा जाए, इसकी विशेष ख्याल रखें जो अभी भी गड्ढे दिख रहे हैं उन्हें भरने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ गाड़ियों में अभी भी यात्रियों को भर भर कर बैठाया जा रहा है एवं यात्रियों को सीट से अधिक संख्या में वाहनों पर सवार किया जा रहा है, ऐसे चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश सदर एसडीओ गढ़वा को दिया गया। उपायुक्त गढ़वा ने कहा मनाही के बावजूद रुकने के नाम नहीं है तो ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक बार कोविड-19 का संक्रमण फैल गया तो इसे रोकना मुश्किल होगा। उन्होंने टेंपो, कमांडर एवं ऐसे वाहनों पर विशेष ध्यान रखने को कहा जो यात्रियों को सीट से ज्यादा बैठा कर या खड़े कर, आवागमन करते हैं उन्हें पकड़ कर थाने भेजने को निर्देश पुलिस उपाधीक्षक गढ़वा को दिया। साथ ही गाड़ियों में कम भीड़ पर तवज्जो देने हेतु अभियान चलाने की बात कही । इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के त्यौहार पर शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। कोविड-19 के तहत विभाग से प्राप्त निर्देशों को पालन करना अनिवार्य किया जाए। तथा इसके अलावा त्योहारों में जाम लगने की समस्या पर बताया कि सरस्वती नदी पुल मझियांव मोड़ के समीप नया पुल का प्रपोजल देने को एनएचएआई को निर्देश दिया गया। साथ ही टंडवा पूल को भी नया प्रपोजल देने को कहा गया। यात्री गाड़ियों का ओवरलोडिंग नहीं करने पर विशेष ख्याल रखने की बात कही गई तथा उपायुक्त ने बताया कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ट्रैफिक को लेकर शहर में यात्री गाड़ियों के ऊपर रोक लगाया जाए। इस हेतु उन्होंने चार स्टॉपेज बनाने की बात कही।
पहला- मझिआंव से आने वाली यात्री गाड़ी बाजार समिति तक।
दूसरा - मेराल से आने वाली यात्री गाड़ी नामधारी कॉलेज तक।
तीसरा - रंका से आने वाले यात्री रिलायंस पेट्रोल पंप तक।
चौथा- चीनिया से आने वाली गाड़ी दानरो नदी के पीछे रुकेगी।
उक्त बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस उपाधीक्षक गढ़वा, परिवहन पदाधिकारी गढ़वा, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा, असिस्टेंट इंजीनियर एनएच, असिस्टेंट इंजीनियर आरसीडी तथा परियोजना निर्देशक एनएचएआई सभी एसोसिएशन के सदस्य, डीपीआई कर्मी, सड़क सुरक्षा गढ़वा एवं अन्य उपस्थित थे।