उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का किया आयोजन। जिले के विभिन्न सुदूर क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए समाधान की गुहार लगाई। दूरी बनाते हुए जनता की समस्याओं को एक- एक कर सुना गया।
सर्वप्रथम जनता दरबार में ग्राम घुरुआ कांडी निवासी रमेश चौबे ने उपायुक्त से बताया पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक द्वारा सक्षम एवं समृद्ध लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है वैसे लोग जो गढ़वा शहर में घर बनाए हुए हैं एवं कच्चा मकान दिखा कर कुछ लोग खुद के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले रहे हैं इस पर रमेश चौबे ने उपायुक्त गढ़वा से असहाय लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगाई तथा गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने की जांच करने का निवेदन किया है। ऐसे में उपायुक्त गढ़वा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी को पत्र अग्रसारित करते हुए संपूर्ण स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया है।
वहीं अगले फरियादी ग्राम धनीमंडरा निवासी रीमा दुबे ने उपायुक्त से निवेदन करते हुए कहा कि मैं एक विकलांग नारी हूं। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मैंने राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था परंतु ससमय मेरा राशन कार्ड नहीं बन पाया है ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से राशन कार्ड जल्द बनवाने का अनुरोध किया है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति तथा रोजमर्रा के जीवन में सुधार आए। इस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित कर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया है।
वही ग्राम पुतुल प्रखंड धुरकी निवासी रितु कुमार राम ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे चाचा द्वारा बार-बार मेरे दरवाजे पर काटे झाड़ी लगाकर मुझे कई बार धमकी तथा मेरे घर में घुसकर अपशब्द का प्रयोग कर मुझे तथा मेरे परिवार को धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा मेरे जमीन पर कांटे झाड़ी लगाकर मेरे जमीन को घेरा जाता है। इस पर उन्होंने उपायुक्त से जमीन वाद विवाद की समस्या का समाधान के निवारण की बात रखी। ऐसे में उपायुक्त ने थाना प्रभारी धुरकी को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा ग्राम पनघटवा प्रखंड धुरकी के निवासी कविता देवी ने उपायुक्त गढ़वा से गुहार लगाते हुए आंगनबाड़ी सेविका चयन में शैक्षिक योग्यता को दरकिनार कर सबसे अधिक शैक्षिक योग्यता वाली महिला का चयन नहीं किया गया इस पर कविता देवी ने उपायुक्त गढ़वा से चुनाव प्रक्रिया की दोबारा निष्पक्ष चयन करने की गुहार लगाई है ऐसे में उपायुक्त गढ़वा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा को पत्र अग्रसारित कर समस्या से निजात दिलाने की बात कही है ।
जनता दरबार में इसके अलावा राशन कार्ड,जमीन विवाद, स्वास्थ्य विभाग, स्थानांतरण, आवास योजनाओं, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से जुड़ी समस्याओं समेत -19 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें उपायुक्त गढ़वा ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।