जगह-जगह गड्ढे में मिट्टी अपने खर्च पर डालने का कार्य किया

चिनिया प्रखंड के चिनिया थाना सब-इंस्पेक्टर शाहबाज अंसारी एवं सब इंस्पेक्टर गुप्तेश्वर सिंह के द्वारा चिनिया रोड के ग्रामीण बैंक से लेकर अफजल मंसूरी ग्राहक सेवा केंद्र तक जगह-जगह गड्ढे में मिट्टी अपने खर्च पर डालने का कार्य किया गया एवं शाहबाज अंसारी के द्वारा बताया गया कि गड्ढा होने से दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है मिट्टी डालकर जेसीबी से समतलीकरण करने का कार्य किया गया जिससे आम जनता दुर्घटना से बचे रहे मौके पर उपस्थित पुलिस सुरक्षा बल एवं समाजसेवी बदरुद्दीन मंसूरी सफीक अंसारी शमीम अंसारी इत्यादि उपस्थित थे






Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa