गढ़वा---जनता दरबार में ग्रामीणों ने उपायुक्त को कराया अपनी समस्याओं से अवगत

 उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए समाधान की गुहार लगाई। इससे पूर्व कोरोना महामारी को देखते हुए सभी फरियादियों के हाथों को सैनिटाइज किया गया, तथा उक्त कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। 


सर्वप्रथम जनता दरबार में ग्राम- नवाडीह, पंचायत- अंचला अंचल- गढ़वा के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर बिछली आहर के बांध एवं मुख्य जल निकासी मार्ग की सत्यता की जांच करते हुए पूर्ण जीर्णोद्धार करने के संबंध में उपायुक्त से अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस बांध से नवाडीह के लगभग 250 एकड़ भूमि में सिंचाई होती है। इसका कैचमेंट एरिया लगभग 12 किलोमीटर है एवं इसके भरने से ग्राम नवाडीह के दो अन्य आहर एवं एक बड़ा तालाब भी जल से भर जाता है। उन्होंने बताया कि दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को अनाधिकृत रूप एक व्यक्ति भव खोलने के क्रम में फस कर मर गया, तथा अगले दिन फंसे शव को निकालने के लिए उक्त बिछली आहार के बांध को कुछ लोगों के द्वारा काट दिया गया जिससे आहर का सारा जल बह गया। आहार के जल के बर्बाद हो जाने के कारण नवाडीह के किसानों की धान की सिंचाई असंभव हो गई है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार पानी खोलने की तिथि दीपावली के सुबह में निर्धारित है, परंतु अब संरचना ध्वस्त हो जाने के कारण इसमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे ग्रामीणों ने उपायुक्त से बांध की मरम्मती करवाने की गुहार लगाई। इस पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग गढ़वा को मामले का जायजा लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर अविलंब बांध की मरम्मती करवाने का निर्देश दिया।


इसके अलावा जनता दरबार में अगले फरियादी ग्राम- केतार निवासी मुस्तफा अंसारी ने उपायुक्त से आवास स्वीकृति हेतु निवेदन करते हुए कहा कि इंदिरा आवास हेतु निर्गत सूची में मेरा नाम दर्ज है, परंतु मुझे आवास स्वीकृति की कोई सूचना नहीं मिली है वर्तमान में मेरा आवास बहुत ही जर्जर स्थिति में है, ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से अपनी समस्या का समाधान करने हेतु निवेदन किया। वहीं अगले फरियादी गढ़वा प्रखंड, लगमा निवासी बुद्धदेव पांडेय ने उपायुक्त को अपनी दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।


जनता दरबार में इसके अलावा राशन कार्ड, जमीन विवाद, स्वास्थ्य विभाग, संविदा पर कार्यरत कर्मियों के संविदा विस्तार समेत अन्य से जुड़े मामलों से संबंधित 29 आवेदन आये जिन्हें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa