आज एक जरूरतमंद 5 साल के छोटे बच्चे को जिसको ब्लड की बहुत ही कमी थी और ब्लड की तत्काल आवश्यकता थी ऐसे में जायन्ट्स आस्था के पूर्व अध्यक्ष उत्तम जायसवाल जी को जब पता चला तो वे तुरन्त उपाध्यक्ष अमित शर्मा जी को कॉल कर अपने सदस्यो के साथ ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान कराए।जायन्ट्स आस्था हमेशा से रक्तदान करते आया है और हमेशा जरूरत पड़ने पर वह आगे आकर के रक्त दान करता रहा है। जरूरतमंद मरीज जिसका का नाम:-आयुष कुमार सोनी उम्र-5 साल होमोग्लोबिन 3.6 ग्राम पिता श्री सूरजमल सोनी निवास- कलवार मुहल्ला गढ़वा रक्त की कमी से कल से ही ब्लड के लिए काफी परेशान थे डॉ ने बताया कि मरीज का ब्लड मात्र 3.6 यूनिट इसे अति आवश्यक है ब्लड का इस मौके पे जायंट्स आस्था की टीम ने इन्हें रक्तदान कराई
दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।
इस अवसर पे जायन्ट्स आस्था के अध्यक्ष डॉ अशोक सोनी जी पूर्व अध्यक्ष उत्तम जायसवाल उपाध्यक्ष अमित शर्मा
निदेशक डॉ. आलोक कश्यप प्रवीण जायसवाल ,युवा समाजसेवी केतन मल्होत्रा राहुल कश्यप ,विवेक गुप्ता ,सागर कुमार उपस्थित थे।