झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव जी के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

 चिनिया प्रखंड के चीरका गांव के आई टी आई के मैदान में माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के निर्देशानुसार चिनियां झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्री अरविंद यादव जी के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था । जिसका देख रेख बिग ब्रदर क्लब चिरका के द्वारा किया जा रहा था, जिसका प्रभारी दिवा किशन खरवार एवं राकेश लकड़ा है। इस टूर्नामेंट में टोटल 32 टीम भाग लिए।

अंततः सूर्यवंशी क्लब चिरका एवं दबंग क्लब रजबांस फाइनल में पहुंचे।फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्री अरविंद यादव जी एवं चिनिया पंचायत मुखिया श्री रामनाथ तुरी जी के द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया।जिसमें सूर्यवंशी क्लब चिरका ने

दबंग क्लब रजबांस को एक सुन्य से पराजित कर जीत हासिल की। अंत में पुरस्कार  वितरण  कार्यक्रम में। माननीय मंत्री जी के निर्देश पर अरविंद यादव जी के द्वारा चार बड़ा शील्ड मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज एवं दोनों खिलाड़ियों के टीम को 1100-1100 नगद प्रोत्साहन राशि भी दिए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार सूर्यवंशी क्लब चिरका को, एवं द्वितीय पुरस्कार दबंग टीम राजवास को मिला, जिस में मैन ऑफ द मैच अंकित सिंह, मैन ऑफ द सीरीज रवि रंजन सिंह, एवं बेस्ट खिलाड़ि का पुरस्कार मिथिलेश सिंह एवं धर्मन सिंह के झोली में गया। अंत में श्री यादव ने कहा कि यह आई टी आई मैदान जो कि पहले से जर्जर अवस्था में था। इसे माननीय श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी, विधायक नहीं रखते हुए भी इस आईटीआई के मैदान को मरम्मत कर खेलने लायक बनाया,इसके लिए हम सभी खेल प्रेमियों की ओर से उनको बारम बार धन्यवाद, और कहां की, आप सब खिलाड़ियों को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है ताकि आप आगे चलकर जिला में फिर राज्य में और देश स्तर तक खेल कर अपने गांव  प्रखंड व अपने जिला का नाम रोशन करे।

इस मौके पर चिनिया पंचायत मुखिया श्री रामनाथ तूरी जी, झामुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य गंगेश्वर सिंह जी, चिनियां झामुमो प्रखंड सचिव व उप प्रमुख फारुख हसन जी, चिनियां  झामुमो पंचायत अध्यक्ष रविंदर सिंह, नौशाद मंसूरी, गोपाल यादव  राजद युवा नेता सतवंत यादव जी, चंद्रिका यादव, अशोक यादव, सागर यादव ,रामवृक्ष सिंह, रहीम, बेलाल, आरज़ू हसन, नरायान सिंह, चंदन कुमार, रमेश कुमार, राजेश्वर सिंह,  अशोक यादव, आदि बहुत से लोग उपस्थित थे।







Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda