शर्मा को नम आंखों से हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई,कई दिग्गज अंतिम यात्रा में हुए शामिल

 नावा बाजार पलामू ।

तुकबेरा निवासी स्व:अमरेश शर्मा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव  तुकबेरा घर पहुंचने पर अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों के हजारो कि संख्या में भीड उमड गई । और नम आंखों से स्व:शर्मा को लोगो ने अंतिम विधाई किया । शर्मा के बुधवार को रात्री मे मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मौत हुआ था । मौत की खबर सुनते हैं गुरुवार को भाजपा नेता डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी उनके अवास तुकबेरा पहचे । और अतिम शव यात्रा मे शामिल हुए । उक्त मौके पर डाक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि आज हमने एक समर्पित कार्यकर्ता को खोया है ए कभी भी भुला नही सकता । चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व में भी शर्मा के पिता  हरमेशा सहयोग मे रहते थे । आज दोनो के याद कभी भुला नहीं सकता । और सरकारी जाँब मे भी लगाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा । वही अंतिम यात्रा मे भाजपा के वरिष्ठ  कार्यकर्ता शंकर यादव, प्रमुख रविंद्र पासवान, जिला पार्षद अनुज राम, सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी, विश्वकर्मा समाज जिला अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, मुखिया सुरेश मेहता, वीरेंद्र राम, विनोद विश्वकर्मा, राहुल दुबे, सत्यानंद मेहता,मनोज प्रसाद गुप्ता, अशोक मेहता, अजय मेहता, राकेश सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा समेत हजारों लोगों ने शर्मा को नम आंखों से अंतिम विदाई किया । 



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa