रक्त की कमी से जूझ रही महिला को डॉक्टर असजद ने रक्तदान कर बचाया जान--

 गढ़वा:-- रक्त की कमी के चलते जिला अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही एक महिला को झामुमों जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी असजद अंसारी ने रक्तदान कर उसकी जान बचाया। भगोता गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता इलाही बख्श की मां तीजा बीवी को रक्त की  अत्यंत जरूरत थी। लेकिन ब्लड बैंक में उसे रक्त नहीं मिल पाया कई दिनों से पीड़िता के परिजन परेशान इधर-उधर भटक रहे थे.  रक्त ना मिलने पर जिला अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा शहर के युवा समाजसेवी डॉ असजद अंसारी से संपर्क किया जानकारी मिलने पर युवा समाजसेवी के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर  पीड़ित महिला  रक्त जान बचाई ।रक्त देकर उसकी जान बचाई झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी असजद अंसारी ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी और रक्तदान के लिए हमेशा तैयार हूँ। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए अपील किया  ताकि आपकी रक्त से किसी गरीब असहाय व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान के मौके पर आकिब अंसारी, ब्लड बैंक के प्रधान सहायक  रौशन कुमार, लैब टेक्नीशियन प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa