मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी जय भवानी संघ पूजा पंडाल में पधारे उन्हें मां की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया

 आज    जय भवानी संघ पूजा पंडाल में राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार , गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र,  के विधायक माननीय मिथिलेश कुमार ठाकुर जी , जय भवानी  संघ पूजा पंडाल में पधारे जय भवानी संघ ने उन्हें मां की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया ,, माननीय मंत्री जी ने नवरात्रि पर सभी सदस्यों को एवं गढ़वा के तमाम नागरिकों को बधाई दी  ,   इस कार्यक्रम में जय भवानी संघ के संयोजक  मुरली श्याम सोनी ने माननीय मंत्री जी को चुनरी बढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया उनके साथ में पधारे बिजली विभाग के प्रतिनिधि मोहम्मद नसीम अंसारी गढ़वा अस्पताल के विधायक प्रतिनिधि श्री कंचन साहू झारखंड मुक्ति मोर्चा के महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजली गुप्ता ,अरशद अंसारी, आशुतोष पांडे,  आशीष अग्रवाल , दिव्य प्रकाश केसरी,  आदि को सम्मानित किया गया जय भवानी  संघ के अजीत कमलापुरी , दीपक सरदार, चंदन मालाकार,  अमन कश्यप,  केतन मल्होत्रा,  अनिल कश्यप, राहुल मोदनवाल , शशि शेखर सर , आदि लोग उपस्थित थे





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa