स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक महिला ने विचित्र नवजात बच्चे को दी जन्म, देखने के लिए ग्रामीण जुटे, हुई मौत

बालेखांड  स्वास्थ्य उपकेंद्र में पचौर गांव की एक महिला ने अद्भुत नवजात को जन्म दी है। महिला का प्रसव होते ही   परिजनों ने  अन्य परिजनों को राक्षस किस्म का बच्चा होने की बात बताइए और यह बात आस-पड़ोस में आग की तरह फैल गई। कई लोग देखने के लिए भी पहुंच गए। परंतु स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा भीड़-भाड़ से बचने की लोगों को सलाह दी। इस दौरान महिला को प्रसव करायि ANM सैलेसिया कुजूर ने बताया कि पचौर गांव का निवासी सकेंद्र भुईयां की पत्नी रिंकू देवी को प्रसव के लिए बीते रात्रि भर्ती कराया गया था जिसका गुरुवार सुबह 5:00 बजे उक्त महिला के द्वारा विचित्र किस्म के नवजात को जन्मदिन  दी।   ANM ने बताया कि करीब एक घंटा तक नवजात जीवित रहा। इसके बाद वह दम तोड़ दिया। वही अद्भुत  नवजात को देखकर ग्रामीणों का मानना है कि वह नवजात बच्चा राक्षस जैसा ही देखने में था जिसका दांत और आंख बड़े बड़े आकार के थे। वही शरीर से काफी बड़ा था।



संवाददाता बिंदु कुमार की रिपोर्ट

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa