आज दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को समाहरणालय के सभाकक्ष में एनएनएम की बैठक उप विकास आयुक्त गढ़वा व नेशनल लेवल मॉनिटर डॉ सुशील सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा गठित नेशनल लेवल मॉनिटर (फेज-1) के पदाधिकारी के जिला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में एनएलएम ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से प्रायोजित योजनाओं के संबंध में जानकारी ली तथा विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति व उन में आने वाली समस्याओं की मॉनिटरिंग के मद्देनजर एनएलएम डॉ चौहान के द्वारा जिले में दिनांक 28 अक्टूबर 2020 से 1 नवंबर 2020 तक क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न विभागों यथा मनरेगा, DAY-NRLM, DDU-GKY, NSAP, PMGSY, PMAY (G), Digital india land record modernization programme (DILRMP), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, SAGY द्वारा चिन्हित पंचायतों में चल रही योजनाओं का मूल्यांकन तथा मॉनिटरिंग किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने बताया कि नेशनल लेवल मॉनिटर के आवश्यक सहयोग हेतु संपर्क पदाधिकारी के रूप में सहायक परियोजना पदाधिकारी, विकास कुमार वर्मा तथा लेखापाल डीआरडीए, रंजीत राम को नामित किया गया है, जो उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। विदित हो कि नेशनल लेवल मॉनिटर के द्वारा मुख्य रूप से जिले के 4 प्रखंडों यथा केतार, खरौंधी, मेराल व गढ़वा समेत अन्य के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर संचालित योजनाओं का जायजा लिया जाएगा।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त व नेशनल लेवल मॉनिटर के अलावा निदेशक डीआरडीए गढ़वा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गढ़वा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा गढ़वा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गढ़वा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा, प्रखंड विकास पदाधिकारी केतार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, श्रम अधीक्षक गढ़वा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस गढ़वा, परियोजना पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण मनरेगा डीआरडीए गढ़वा, तकनीकी विशेषज्ञ जल छाजन प्रकोष्ठ गढ़वा समेत अन्य उपस्थित थे।