एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता एनएच 75 मोदीनगर को पत्र भेजकर अनुमंडल अंतर्गत एनएच 75 में बने खतरनाक गड्ढों की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की

 श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार ने कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग 75 मोदीनगर को पत्र भेजकर अनुमंडल अंतर्गत एनएच 75 में बने खतरनाक गड्ढों की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अंतर्गत राष्ट्रीय राज में 75 में कई स्थानों रमना मुख्य बाजार, प्रखंड कार्यालय रमना के पास, पासवान टंडवा पुल के पास, धमनी पुल, हेंहो, जंगीपुर मोड़ के पास, सेंट्रल बैंक पाल्हे कलां के सामने, भवनाथपुर मोड़ धमनी पुल,हनुमान मंदिर गोसाई बाग मैदान के पास तथा नगर उंटारी से बिलासपुर तक काफी खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं।  जिसके कारण आए दिन सड़क हादसा होने की सूचना मिलती है । उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी प्राप्त हुई है । उन्होंने कहा कि एन  एच75 की मरम्मत नहीं होने के कारण आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बंशीधर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 75 में उपरोक्त स्थान खतरनाक गड्ढों की अविलंब मरम्मत कराई जाए तथा अन्य जगहों पर भी जर्जर हुई उक्त मरम्मत कराने अनुरोध किए हैं।



Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda