श्री बंशीधर नगर:---कृषि उपज वाणिज्य,सम्वर्द्धन और सुबिधा विधेयक,कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण विधेयक तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम को वापस लेने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले व एटक के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम लिखे 12 सूत्री मांग पत्र अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी अजय तिर्की को सौंपा।भाकपा,भाकपा माले व एटक के कार्यकर्ताओं ने भवनाथपुर मोड़ से जुलूस निकाला जो मुख्यमार्ग से होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचकर सभा मे बदल गया। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता किसान विरोधी कृषि बिल वापस लो,आदिवासियों की खतियानीं भूमि से अबैध कब्जा हटाना होगा,तुलसी दामर डोलोमाइट खदान चालू करो,केंद्र की मोदी सरकार मुर्दाबाद,भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद,किसान विरोधी सरकार होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है।यह सरकार किसान, गरीब,मजदूर विरोधी सरकार है।जो पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है।देश के गरीब,किसान,मजदूर,छात्र,नौजवान के हितों की चिंता इस सरकार को नही है। वक्ताओं ने कहा कि इस निक्कमी सरकार के विरुद्ध आंदोलन तेज करने की जरूरत है।सभा को भाकपा के जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला,देवी दयाल मेहता,राज कुमार राम,रामनाथ उरांव,श्री राम, भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य कामेश्वर विश्वकर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एटक के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह ने किया।इसके बाद अनुमंडल परिसर से कार्यकर्ताओ ने प्रतिवाद मार्च निकाला ।जो मुख्य मार्ग से होते हुए बालिका उच्च विद्यालय तक जाकर प्रतिवाद सभा मे तब्दील हो गया।महामहिम राज्यपाल के नाम सौपे गए मांग पत्र में किसान विरोधी कृषि बिल वापस लेने,झारखण्ड लैंड म्यूटेशन बिल वापस लेने,जंगीपुर के आदिवासियों की ख़ातियानी भूमि से अबैध कब्जा हटाने,तुलसी दामर डोलोमाइट माइंस खोलने, एन एच 75 व नगर पंचायत में जल जमाव की निकासी कर सड़क को दुरुस्त करने,सभी गांवों व वार्डो में मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव कराने,हाल सर्वे खतियान को रद्द कर रजिस्टर टू से मालगुजारी रसीद काटने,अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज के मामले लटकाने तथा जंगीपुर के सी0एन0टी0 एक्ट की भूमि पर बाउंड्री बनवाने की जांच कराने सहित अन्य मांगे शामिल है।प्रदर्शन में भोला लोहरा,रामचंद्र उरांव,मुन्ना राम,नौरंगी पाल, सुरेश प्रजापति,देवी दयाल मेहता सहित बड़ी संख्या में भाकपा,माले व एटक के कार्यकर्ता शामिल थे।